बाराबंकी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अयोध्या लोकसभा सीट को लेकर दिया बड़ा बया
बाराबंकी, संवाददाता : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह एक बार फिर सियासी सुर्खियों में आ गए हैं। बाराबंकी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अयोध्या लोकसभा सीट को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि अयोध्या से चुनाव लड़ने का फैसला वह समय आने पर करेंगे। उनके इस बयान को आगामी लोकसभा चुनावों, विशेषकर वर्ष 2029 की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान जब पूर्व सांसद विनय कटियार द्वारा अयोध्या लोकसभा सीट से टिकट मांगे जाने को लेकर सवाल किया गया, तो बृजभूषण शरण सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विनय कटियार उस सीट के पूरी तरह हकदार हैं। उन्होंने कहा कि यदि विनय कटियार अयोध्या से टिकट की मांग कर रहे हैं, तो यह उनका अधिकार है और इसमें कुछ भी अस्वाभाविक नहीं है।
गौरतलब है कि हाल ही में अपने जन्मदिन के अवसर पर बृजभूषण शरण सिंह ने बड़े स्तर पर शक्ति प्रदर्शन किया था, जिसमें भारी संख्या में समर्थकों की मौजूदगी देखने को मिली थी। उस अवसर पर भी उन्होंने इशारों-इशारों में 2029 का लोकसभा चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की थी। इस राजनीतिक संकेत को और मजबूती तब मिली, जब उनके सांसद पुत्र करण भूषण सिंह ने सार्वजनिक रूप से कहा कि वर्ष 2029 के लोकसभा चुनाव में वे स्वयं और उनके पिता दोनों चुनावी मैदान में होंगे।
युवाओं और सोशल मीडिया पर अपने बढ़ते प्रभाव को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि उन्हें मिल रहे समर्थन और लोकप्रियता के लिए वे जनता के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि जनता का स्नेह और विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। इन बयानों के बाद अयोध्या और आसपास की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। अब सभी की नजरें बृजभूषण शरण सिंह के अगले राजनीतिक कदम पर टिकी हुई हैं।
























