प्रत्येक सरकारी और प्राइवेट संस्थानों को दिखाया आइना

अमेठी, संवाददाताः अमेठी से ऐसी खबर आई है जिससे सीआरपीएफ का सम्मान और बढ़ा है। एक जवान वर्ष 2006 में बलिदान हुआ तो सीआरपीएफ जवानों ने उसकी दो बेटियों की शादी में न सिर्फ़ कन्यादान किया, बल्कि वैवाहिक समारोह की पूरी जिम्मेदारी उठाई और परिवार को पिता की कमी का अहसास नहीं होने दिया। सीआरपीएफ ने प्रत्येक सरकारी और प्राइवेट संस्थानों को आइना दिखाया है। सभी विभागों को अपने कर्मचारियों के किए ये व्यवस्था लागू करनी चाहिए।

गांव में माहौल खुशी का था जो भावनाओं से भर गया,इस गांव में मंडप सजा था एक ऐसी बेटी का जिसके पिता देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए, लेकिन सीआरपीएफ जीवन के साथ भी और जीवन के बाद भी साथ है । बड़ी बेटी पुष्पा का भी कन्यादान सीआरपीएफ जवानों द्वारा बड़ी धूमधाम के साथ किया गया था । क्षेत्र के जोगापुर मजरे अम्मरपुर गांव निवासी शहीद केदारनाथ मिश्रा की पत्नी को सीआरपीएफ ने एक लाख इक्यावन हजार रुपए का चेक दिया।
2006 में श्रीनगर में केदारनाथ मिश्रा तैनात थे। आतंकवादियों की गोली से शहीद हो गए थे। जिनके पुत्री की शादी चार दिसंबर को पैतृक गांव में हुई। कमांडेंट मनीष कुमार मीणा अधिकारियों के साथ गांव पहुंचकर शहीद की पत्नी को चेक देते हुए आशीर्वाद दिया। इस मौके पर सूबेदार मेजर शैलेंद्र कुमार, सुजीत ,जितेंद्र कुमार के साथ ग्रुप सेंटर के कई जवान व अधिकारी मौजूद रहे।























