नरहरपुर और रघईपुर ने जीत दर्ज कर बढ़ाया आगे का सफर

अमेठी,संवाददाता : क्षेत्र के सिंगठी में आयोजित जय मां भगवती क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत शुक्रवार को दो रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिसमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
पहला मुकाबला नरहरपुर और रायपुर के बीच खेला गया। नरहरपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 7 विकेट खोकर 115 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए रायपुर की टीम सफल नहीं हो सकी और नरहरपुर ने 7 विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच में नरहरपुर के अनुराग ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 5 छक्के और 2 चौकों की मदद से 42 रन बनाए तथा 2 विकेट भी झटके। उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

दूसरा मुकाबला रघईपुर और चंदेरिया के बीच हुआ। रघईपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। जवाब में चंदेरिया की टीम 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 138 रन ही बना सकी। इस तरह रघईपुर ने 16 रन से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। इस मुकाबले में रघईपुर के माइकल ने 6 छक्के और 2 चौकों की मदद से शानदार 58 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के दौरान नन्हके सिंह, आयोजक रिशु पांडेय सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी और दर्शक मौजूद रहे। प्रतियोगिता का माहौल उत्साह और खेल भावना से भरपूर रहा।

























