एसडीएम मुसाफिरखाना के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए तहसील परिसर में भारी पुलिस बल तैनात
अमेठी, संवाददाता: मुसाफिरखाना तहसील में एसडीएम मुसाफिरखाना के विरोध में अधिवक्ताओं द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है।
कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से तहसील परिसर और आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। मौके पर पीएससी के जवानों के साथ-साथ विभिन्न थानों की पुलिस फोर्स मौजूद है।

किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी तैनात की गई है। प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने तहसील परिषद परिसर में एसडीएम के विरोध में पोस्टर लगाए।
हालांकि अब तक किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। फिलहाल माहौल शांतिपूर्ण बना हुआ है और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
























