पिता ने जताई हत्या की आशंका, तीन माह की बच्ची हुई अनाथ
अमेठी (पीपरपुर): पीपरपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में सोमवार सुबह एक विवाहिता का शव कमरे के अंदर संदिग्ध हालत में मिला। मृतका सपना वर्मा, पत्नी रवींद्र वर्मा, कमरे के बिस्तर पर मृत पड़ी हुई मिली। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस उपाधीक्षक अमेठी मनोज कुमार मिश्रा और नायब तहसीलदार नेहा रघुवंशी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
रात में लौटे थे घर, सुबह मिली लाश
परिवार के अनुसार रविवार रात सपना और रवींद्र अपनी मौसी की लड़की की शादी में शामिल होकर रात लगभग 12 बजे दुर्गापुर घर लौटे थे। दोनों एक ही कमरे में सोए थे रवींद्र वर्मा के मुताबिक, सुबह बच्ची रोने लगी तो मेरी नींद खुली। देखा कि कमरे में लगी बल्ली से गमछे के सहारे सपना ने फांसी लगा ली है।
ढाई वर्ष पूर्व हुई थी शादी

सपना की शादी ढाई वर्ष पूर्व कोतवाली देहात क्षेत्र के अहिमाने गांव निवासी राम खेलारे वर्मा की पुत्री के रूप में रवींद्र से हुई थी। दंपती की तीन माह की पुत्री गुड़िया है, जो अब मां की छाया से वंचित हो गई है। शादी के कुछ महीने बाद से पति–पत्नी पुणे में किराये पर रहकर काम कर रहे थे। मायके में शादी का समारोह होने के कारण यह दोनों छह दिन पहले दुर्गापुर स्थित ससुराल आए थे। रवींद्र तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं— बड़े भाई अरविंद कुमार, वाहन चालक हैं और अधिकतर बाहर रहते हैं। दूसरे भाई जितेंद्र कुमार, नागपुर में रहते हैं। तीसरे रवींद्र, सपना के पति हैं।
पिता ने लगाया हत्या का आरोप
घटना की सूचना पर मायके पक्ष के लोग पहुंचे। मृतका के पिता राम खेलारे वर्मा ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी और तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करने की मांग की।
पुलिस की प्रतिक्रिया
प्रभारी निरीक्षक श्रीराम पांडेय ने बताया: शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह आत्महत्या है या हत्या। अभी तक परिजनों की ओर से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।






















