रीशू और सुशील बने मैन ऑफ द मैच, दर्शकों ने उठाया रोमांचक मुकाबलों का लुत्फ

अमेठी, संवाददाता : सिंगठी स्थित बाग में आयोजित जय मां भगवती क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता के पांचवें और छठे मैच में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
पांचवां मुकाबला: सिंगठी ने सवनगी को 7 विकेट से हराया

प्रतियोगिता का पांचवां मुकाबला सवनगी और सिंगठी जय मां भगवती क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। सवनगी टीम के कप्तान विवेक मिश्रा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।निर्धारित आठ ओवर के मैच में सवनगी की पूरी टीम 7.4 ओवर में मात्र 43 रन पर सिमट गई। जवाब में सिंगठी की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5.2 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला सात विकेट से जीत लिया ।इस मैच में रीशू ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए तीन छक्के और एक चौके की मदद से 29 रन बनाए, साथ ही चार विकेट भी झटके। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
छठा मुकाबला: रघईपुर ने भक्तिपुर को हराया

छठे मुकाबले में रघईपुर और भक्तिपुर की टीमें आमने-सामने रहीं। रघईपुर के कप्तान सुशील ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया।टीम ने निर्धारित आठ ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 94 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भक्तिपुर की टीम संघर्ष करती नजर आई और आठ ओवर में सभी विकेट खोकर केवल 64 रन ही बना सकी। इस तरह रघईपुर ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।रघईपुर के कप्तान सुशील ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सात छक्के और दो चौकों की मदद से 61 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
मैच के दौरान रहे मौजूद
इस अवसर पर अमरनाथ यादव, अंकित, संतोष, आदित्य कुमार, ज्ञानचंद्र पांडेय सहित कई खेल प्रेमी और ग्रामीण दर्शक मौजूद रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
























