जगदीशपुर में खिचड़ी भोज के दौरान राजनीति और सनातन धर्म पर हुई गहन चर्चा

जगदीशपुर,अमेठी : मकर संक्रांति से एक दिन पूर्व जगदीशपुर क्षेत्र में कंबल वितरण एवं खिचड़ी भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के कई दिग्गज और कद्दावर नेताओं का जमावड़ा देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान राजनीति और सामाजिक विषयों पर जमकर चर्चाएं हुईं। विकास खंड के अंतर्गत जगदीशपुर स्थित रामलीला मैदान में आयोजित इस कंबल वितरण एवं खिचड़ी भोज कार्यक्रम के आयोजक जिला पंचायत सदस्य सोनू यज्ञसैनी रहे। यह आयोजन उनकी माता की पूर्णतिथि के अवसर पर संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं ने अपने-अपने संबोधन के दौरान राजनीति की वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा करते हुए सनातन धर्म को बनाए रखने पर जोर दिया। उल्लेखनीय है कि यह कंबल वितरण ऐसे समय में किया गया जब शीतलहर की विदाई का समय आ चुका था, इसके बावजूद गरीबों को कंबल वितरित करना एक महान पुण्य कार्य बताया गया। वक्ताओं ने कहा कि समाज में बहुत कम लोग गरीबों के दुख-दर्द को समझते हुए उनके लिए आगे आते हैं।
इस अवसर पर सूबे के स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर रण सिंह, अमेठी के प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, ब्लॉक प्रमुख तिलोई मुन्ना सिंह, ब्लॉक प्रमुख जगदीशपुर राजेश विक्रम सिंह, राकेश सिंह, पूर्व विधायक दादा तेजभान सिंह, आलोक तिवारी (चेयरमैन, हैदरगढ़), मान सिंह राठौर (प्रधानाचार्य), सतीश कौशल, पी.के. सिंह, प्रदीप सिंह थौरी, घनश्याम चौरसिया (अमेठी), अशोक मौर्य (कोऑपरेटिव बैंक डायरेक्टर) सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
























