सिंगठी में खेले गए दो रोमांचक मुकाबले, आदर्श और अनीश बने मैन ऑफ द मैच

अमेठी,संवाददाता : क्षेत्र के सिंगठी में चल रही जय मां भगवती क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत सोमवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में गुलाल मिश्र का पुरवा और धौरहरा की टीमें आमने-सामने रहीं। टॉस जीतकर गुलाल मिश्र का पुरवा की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए धौरहरा की टीम ने 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुलाल मिश्र का पुरवा की टीम 8 ओवर में मात्र 78 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह धौरहरा ने 51 रन से मुकाबला जीत लिया। धौरहरा के आदर्श को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 4 छक्के और 5 चौकों की मदद से 56 रन बनाए।

दूसरा मैच गुडुरी और पीपरपुर के बीच खेला गया। पीपरपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। गुडुरी की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 91 रन बनाए। जवाब में पीपरपुर की टीम ने 8 ओवर में 92 रन बनाकर 3 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। पीपरपुर के अनीश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्होंने 4 छक्के और 5 चौकों की मदद से 56 रनों की शानदार पारी खेली। मैच के दौरान नागेंद्र सिंह, रीशू पांडेय, संतोष, ज्ञान चंद्र, प्रमोद पांडेय, अरविंद, सचिन कुमार, पोनी दूबे, शोएब सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
























