नकारात्मक सोच मनुष्य के धैर्य और शक्ति को नष्ट कर देती है

अमेठी,संवाददाता : सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर त्रिसुंडी के मेंस क्लब में आयोजित एक विशेष कार्यशाला में ब्रह्माकुमारी संस्था की बहनों ने जवानों और अधिकारियों को तनाव मुक्त जीवन जीने की कला सिखाई। कार्यशाला में माउंट आबू से आई ब्रह्माकुमारी ऊषा दीदी ने जवानों व उनके परिवार के सदस्यों को तनाव से बचने के व्यावहारिक तरीके बताए। उन्होंने कहा कि नकारात्मक सोच मनुष्य के धैर्य और शक्ति को नष्ट कर देती है, इसलिए हर परिस्थिति में सकारात्मक सोच बनाए रखना आवश्यक है।

ब्रह्माकुमारी मनोरमा दीदी ने आत्म-शक्तिकरण, आपसी समरसता और एकता पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने आध्यात्मिक अस्तित्व की पहचान करनी चाहिए और अपने भीतर निहित अच्छाई, सभ्यता व आत्ममूल्य को समझना चाहिए। दीदी ने ध्यान (मेडिटेशन) के माध्यम से तनाव के उन्मूलन और आंतरिक शक्ति बढ़ाने पर विशेष बल दिया। कार्यक्रम के दौरान कावा अध्यक्षा श्रीमती सीता देवी ने ब्रह्माकुमारी संस्था की बहनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के लाभकारी कार्यक्रम कावा परिवार के लिए आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर डीआईजी मदन कुमार ने जवानों से तनावमुक्त रहने का आह्वान किया और कहा कि मानसिक शांति ही उत्कृष्ट कार्य का आधार मौके पर डीआईजी मेडिकल पी.के. राय, कमान्डेंट मनीष कुमार मीणा, डिप्टी कमांडेंट अनिल कुमार, अशोक कुमार, सहायक कमांडेंट अभिषेक यादव, अतुल कुमार, हरीश जोशी, दीप्ति ब्रह्मा तथा कावा परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
























