मकान को लेकर दो भाइयों में है विवाद, पुलिस पर एक के बहकाने में दूसरे को प्रताड़ित करने का आरोप
लखनऊ: जेहटा रोड पर पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) के पुलिस कर्मियों का सिर्फ 500 रुपए में ऐसा रिस्पांस देखने को मिला कि क्षेत्र में उनकी एक पक्षीय कार्रवाई चर्चा का विषय बन गई।
दुबग्गा थाना अंतर्गत जेहटा रोड निवासी परचून दुकानदार गोविंद यादव का आरोप है कि पुलिकर्मियों ने उनके मकान में घुसकर पहले खूब गालियां दीं और जब इससे भी मन नहीं भरा तो कालर पकड़कर पीटा। फिर पीरआरवी में बैठा लिया, मोबाइल फोन भी छीन लिया। एक हजार रुपए की मांग की। जब गोविंद ने असमर्थता जताई तो उसे बीच रास्ते उतार कर घर से पैसा लाने को कहा, गोविंद ने 500 रुपए दिया तब उसका पीछा छोड़ा। घटना के बाद गोविंद ने संबंधित अधिकारियों को शिकायत कर पूरे मामले की जानकारी दी।
यह था मामला:
गोविंद यादव के मुताबिक उसका बड़े भाई प्रदीप यादव से मकान को लेकर विवाद चल रहा है। संबंधित मकान की वसीयत पिता गोविंद के नाम कर गए हैं। उसके अन्य भाइयों के नाम भी अन्य संपत्ति कर गए हैं। गोविंद छत पर निर्माण कार्य करा रहा था। तभी प्रदीप ने पीरआरवी कर्मियों पर बुला लिया।