जिले के सभी 1,521 गांवों की संवरेगी सूरत
सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेलीः जिले के अच्छी खबर है। 688 गांवों को मॉडल गांव बनाने के लिए चयनित किया गया है। कार्ययोजना तैयार करके शासन से 17 करोड़ रुपये की डिमांड की गई है। पहले से जिले के 833 गांवों को मॉडल बनाने के लिए बजट दिया जा चुका है। जिले के सभी 1,521 गांवों, पुरवों को मॉडल बनाने का लक्ष्य इस साल पूरा करने की मंशा है। जल्द ही बजट मिलने के बाद नए चयनित गांवों में भी काम शुरू करा दिया जाएगा।जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों में प्रसाधनों की व्यवस्था करने के बाद धार्मिक स्थलों, स्कूलों, पंचायत भवनों, सचिवालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों, गलियों, चौराहों के सुंदरीकरण कार्य के लिए कायाकल्प का काम कराकर मॉडल बनाने का काम शुरू किया गया है। जिले के सभी 1,521 गांवों में यह काम कराया जाना है। पहले चरण में जिले में 145 और दूसरे में 688 गांवों को चुना गया था। पूर्व में चयनित गांवों में बजट मिलने के बाद विकास कार्य कराए भी रहे हैं।वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले में शेष बचे 688 राजस्व गांवों को मॉडल गांव बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कार्ययोजना तैयार होने के बाद सूची भी शासन को भेज दी गई है। साथ ही 17 करोड़ रुपये की डिमांड भी की गई है। जल्द ही बजट मिलते ही गांवों में काम शुरू कराया जाएगा। इन गांवों के मॉडल बनने के बाद जिले के सभी राजस्व गांव मॉडल बन जाएंगे।सभी गांवों में बनेंगे रिसोर्स रिकवरी सेंटरः जिले में चिह्नित 688 गांवों में रिसोर्स रिकवरी सेंटर का निर्माण कराया जाएगा। यहां पर ठोस और तरल कचरे को अलग करके कचरे को उपयोगी बनाने का काम होगा। इससे बायोगैस और जैविक खाद भी तैयार कराने की तैयारी है। इस काम में स्वयं सहायता समूहों से सहयोग लिया जाएगा। इसके अलावा सोकपिट, सीसी रोड और नालियों के निर्माण का काम भी होगा। गली व चौराहे पर प्रकाश की व्यवस्था होगी। तालाबों का सुंदरीकरण करने के साथ उसे निर्मल बनाया जाएगा।क्या कहते हैं डीपीआरओः सौम्य शील सिंह, डीपीआरओ का कहना है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत 688 गांवों को मॉडल गांव बनाने के लिए चिह्नित किया गया है। कार्ययोजना तैयार हो गई है। सूची शासन को भेज दी गई है। कार्ययोजना के हिसाब से 17 करोड़ रुपये की डिमांड भी की गई है। शासन से बजट मिलते ही तय मानकों के अनुरूप गांवों को मॉडल बनाने का काम शुरू होगा।