मथुराः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जन्माष्टमी के पावन पर्व पर श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के लिए मंगलकामना की।
यहां योगी आदित्यनाथ ने दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो-अनुसंधान संस्थान में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण कर प्रदेशवासियों को संदेश भी दिया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बधाई देता हूं। प्रभु से सुख-समृद्धि की कामना करता हूं कि आपको इतनी शक्ति दें कि आपका व्यक्तिगत जीवन, पारिवारिक जीवन और सामाजिक जीवन मंगलमय हो। आप सभी मिलकर विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान करने के लिए तैयार हो सकें।
रविवार को तीन दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को तीन दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे हैं। यहां उन्होंने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह का उद्घाटन किया। सीएम योगी ने इस अवसर पर सांसद हेमामालिनी की प्रशंसा की और कहा कि जन्माष्टमी पर वे आज जो नृत्य नाटिका प्रस्तुत करने जा रही हैं। इसे देखने के लिए लोगों को बड़े शहरों में जाना पड़ता था।