आठ से दस असलहों से लैस दबंगों ने दिया घटना को अंजाम
सीतापुरः सीतापुर राजकीय इंटर कॉलेज (जीआइसी) परिसर में आठ से दस असलहों से लैस दबंगों ने ताबड़तोड़ हवाई फ़ायरिंग से दहशत फैला दी। परिसर के आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिंस को दी। पुलिस के मुताबिक जब तक थाने से फ़ोर्स पहुंचा, आरोपित भाग निकले थे। सीसी फटेज के माध्यम से उनकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि बुधवार को जीआइसी के मैदान में क्रिकेट को लेकर कुछ लड़कों में विवाद हुआ। मामला बढ़ा तो एक पक्ष ने दूसरे की पिटाई कर दी। आसपास मौजूद लोगों के मुताबिक़ दूसरे पक्ष के लोगों ने ही दबंगों को बुलाकर फ़ायरिंग कराई। ताबड़तोड़ फ़ायरिंग से पूरे इलाके के लोग सहम गए।
कुछ ने बताया आँखों देखा हालः
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ एक व्यक्ति वहीं गाड़ी में ड्राइवर के साथ बैठकर एक स्कूल के संचालक का इंतज़ार कर रहे थे। वह भी सहम कर कार में ही दुबक गए। कई राउंड हवाई फ़ायरिंग से दहशत का आलम यह था कि वह व्यक्ति गाड़ी के भीतर से भी दबंगों का वीडियों बनाने का साहस नहीं जुटा सके। कैसे पड़ी हिम्मतः जीआइसी परिसर के अंदर ही बीएसए कार्यालय भी है। फिर भी दबंगों न जाने कैसे बेख़ौफ़ होकर खुलेआम फ़ायरिंग किए जा रहे थे।
नहीं मिली तहरीर
पुलिस के मुताबिक़ इस मामले में अभी तक उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। आरोपितों की तलाश के लिए सीसी कैमरों की फ़ुटेज खंगाली जा रही है।