बुलंदशहरः उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर है।बुलंदशहर मुख्यालय में स्थित पोस्ट ऑफिस में सीबीआइ की एंटी करप्शन विंग ने छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की।
छापेमारी के दौरान कार्यालय में हड़कंप मच गया, कर्मचारी भी कुछ समझ नहीं पा रहे थे।
सीबीआइ सूत्रों के हवाले से बताया गया कि गाजियाबाद यूनिट आज शाम लगभग चार बजे बुलंदशहर नगर स्थित मुख्य डाकघर पर अचानक पहुंची। परिसर को चारों ओर से घेर कर कार्यालय में छापा मार कार्रवाई की। छापेमारी से पहले सप्ताहभर से परिसर निगरानी में था। अभी छापेमारी के दौरान सीबीआइ के हाथ क्या लगा, इसकी पुष्टि नहीं है।