प्रवेश पत्र सोमवार से मिलना शुरू हो जाएगा
लखनऊ, ब्यूरोः यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है। योगी सरकार ने परीक्षार्थियों को बस सेवा की मुफ्त सुविधा देने का एलान किया है। बीते फरवरी में हुई भर्ती में पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा को रदद कर दिया गया था। सीएम योगी ने ऐलान किया था कि वह छह माह के भीतर दोबारा सिपाही भर्ती परीक्षा को दोबारा करवाएंगे।प्रवेश पत्र सोमवार से मिलना शुरु हो गए। परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए htt://www.uppbpb.gov.in वेबसाईट से आनलाइन प्रवेश पत्र भी डाउनलोड कर सकते है। इसके बाद इस भर्ती के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीख 23, 24, 25 और 30, 31 अगस्त तय कर दिया गया है। सिपाही भर्ती परीक्षा से तीन दिन पहले अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। सीएम योगी के निर्देश पर परिवहन निगम और पुलिस अधिकारियों के बीच निगम मुख्यालय पर हुई बैठक में सारी बातें तय हो चुकी है। यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने 23, 24, 25, 30, और 31 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए नि:शुल्क यात्रा की व्यवस्था की है। परिचालक को देनी होगी आवेदन पत्र की कॉपीपरीक्षार्थी अपने आवेदन पत्र की एक कॉपी बस के परिचालक को सौंपकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। निगम की ओर से अतिरिक्त बसों का संचालन करने के साथ-साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं, ताकि आम यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि परीक्षार्थियों को निश्शुल्क यात्रा की सुविधा देने के लिए परिचालन से जुड़े कर्मचारियों का अवकाश भी निरस्त कर दिया गया है।भर्ती बोर्ड ने दिया पांच मिनट का अतरिक्त समयः उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने परीक्षा में भाग लेने वाले भर्ती परीक्षार्थियों को पांच मिनट का अतरिक्त समय दिया है। परीक्षा केंद्र के बाहर ही मोबाइल जमा करने के लिए विशेष डेस्क भी बनाई गई ।यूपी पुलिस सिपाही भर्ती को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है।