आरोपित डॉक्टर, वार्ड बॉय समेत तीन आरोपित गिरफ्तार और अस्पताल सील
मुरादाबादः उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में निजी अस्पताल में दलित नर्स के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले से हड़कंप मचा है। पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या से देशभर के डॉक्टरों में आक्रोश है, सड़कों पर प्रदर्शन हो रहे हैं। ऐसे में पश्चिम बंगाल की तर्ज़ पर उत्तर प्रदेश में घटना से कई सवाल सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर भी उठ रहे हैं।
इस मामले में आरोपित डॉक्टर, वार्ड बॉय समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और अस्पताल भी सील किया है। पुलिस अधीक्षक देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र के एक अस्पताल में नर्स के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर पीड़िता के घरवालों ने 18 अगस्त को थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने पीड़िता नर्स के पिता की तहरीर के आधार पर अस्पताल में कार्यरत डाक्टर शाहनवाज़ वार्ड बॉय जुनैद और महिला नर्स मेहनाज़ को नामज़द किया। तीनों के ख़िलाफ़ दुष्कर्म,एससीएसटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं के तहत थाना ठाकुरद्वारा में मुक़दमा दर्ज़ किया गया है।