दहशत में पीड़िता का परिवार, पिता ने और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की
शाहजहांपुरः पूर्व कथावाचक आसाराम को सात दिनो की पैरोल मिलने पर पीड़िता का परिवार भयभीत होने के साथ सदमें में है। पीड़िता के पिता ने और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के चौक कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले पीड़िता का परिवार ने अपनी जान को खतरा बताया है।
पीड़िता के आरोप के मुताबिक आसाराम बापू ने अपने जोधपुर स्थित आश्रम में 2013 में उसके साथ दुष्कर्म किया था, जिसके बाद एफ़आइआर दर्ज कर एक सितंबर 2013 को आसाराम को जेल भेज दिया गया। वर्ष 2018 में आसाराम को आजीवन कारावास की सजा हो गई ,जिसके बाद पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली थी, लेकिन अब जोधपुर उच्च न्यायालय ने उसे सात दिन के इलाज के लिये पैरोल दी है। जिसके बाद से परिवार लगातार सुरक्षा की गुहार लगा रहा है।