मथुरा जिले के रिफाइनरी थाने में थे तैनात
मथुराः मथुरा जिले के रिफाइनरी थाने के चौकी प्रभारी अंकित कुमार (36) ड्यूटी के दौरान अचानक फिसलकर गिर गए, उन्हें गंभीर चोट आई, जिसके चलते उन्हें निजी अस्पताल ले ज़ाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद मथुरा पुलिस में शोक की लहर है। मथुरा थाने के पुलिसकर्मी के चेहरे पर साथी को खोने का गम साफ तौर से देखा जा सकता है।