सीसी कैमरे में महिला पति संग क़ैद, सीओ जीआरपी विकास पांडेय ने किया घटना का राजफाश
लखनऊः तीन बेटियों की मां ने बेटे के लालच में पति संग मिलकर एक मां की ही गोद सूनी करने की योजना बनाई, सफलता भी मिली, लेकिन उसकी सारी उम्मीदों पर जीआरपी लखनऊ के सीओ विकास पांडेय ने पानी फेर दिया। महिला चारबाग स्टेशन से छह माह के दुधमुंहे बालक को पति संग मिलकर चुरा ले गई थी। घटना को अंजाम देते हुए स्टेशन के सीसे कैमरे में क़ैद हो गई।
जीआरपी लखनऊ ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही बाराबंकी कोठी थाना क्षेत्र निवासी आरोपित महिला कंचन को भी गिरफ्तार कर लिया। सीओ जीआरपी विकास पांडेय ने बताया कि लखनऊ चारबाग स्टेशन से महिला बच्चा चोरी कर फरार हो गई थी। सीसी फ़ुटेज और सर्विलांस की मदद से महिला को पकड़ बच्चा बरामद कर लिया। घटना में उसके साथ पति भी शामिल है, जो फुटेज में साथ दिख रहा है। उसकी तलाश की जा रही है।
ऐसे जीआरपी पहुंची महिला के क़रीबः
सीओ जीआरपी विकास पांडेय ने बताया कि बालक को चुराते हुए महिला की पर्स स्टेशन पर गिर गई थी, जिसमें महिला की फोटो के साथ एक मैनपुरी की फ़र्म का विज़िटिंग कार्ड था, उसपर संपर्क किया गया तो फोटो दिखाने पर वहां से पता चला महिला बाराबंकी में रहती है और फ़र्म में पहले काम करने आती थी। महिला मूल रूप से बिहार की निवासी है। जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया।