216 मौतें 16 जुलाई से तीन अगस्त के बीच, जबकि शेष 326 मौतें चार से छह अगस्त के बीच हुईं
ढाकाः बंगलादेश में कोटा सुधार आंदोलन और उसके बाद व्यापक सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों में सिर्फ 28 दिनों में बड़ी जनहानि हुई। यानी 16 जुलाई से छह अगस्त तक 42 पुलिस अधिकारियों समेत कम से कम 580 लोग मारे गए।स्थानीय बांगला दैनिक ‘प्रोथोम एलो’ की रिपोर्ट के अनुसार 16 जुलाई से छह अगस्त के बीच कोटा सुधार अभियान और उसके बाद के विरोध प्रदर्शनों के परिणामस्वरूप 542 मौतें हुईं। इनमें से 216 मौतें 16 जुलाई से तीन अगस्त के बीच हुईं, जबकि शेष 326 मौतें चार से छह अगस्त के बीच हुईं। बड़ी जनहानि से पूरा भारतवर्ष चिंतित है। लगातार यहाँ की सरकार पूरे मामले पर नजर बनाए है। आवश्यक कदम भी उठा रही है।