एक बार फिर लखनऊ में लगाए गए विवादित पोस्टर से गरमाई राजनीति
लखनऊः सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शोहदों को सबक सिखाने के लिए जिस ड्रीम प्रोजेक्ट वूमेन पावर लाइन (1090) की नींव रखी, उसी की दीवारों और चौराहे पर “लड़के हैं गलती हो जाती है” के विवादित बैनर-पोस्टर लगाकर सत्ता पक्ष के नेता सपा की नीति-रीति पर सवाल उठा रहे हैं। ये बात मुलायम सिंह यादव ने कही थी। यही नहीं पोस्टर पर अखिलेश यादव द्वारा आयोध्या प्रकरण में अपनी पार्टी के दुष्कर्मी नेता मुईन खान के डीएनए टेस्ट की मांग को भी मुद्दा बनाया गया है।आरोपित मुईन को आयोध्या पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म में गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उसकी बेकरी का व्यवसाय भी बुलडोजर से तहत-नहस कर दिया।
अवध क्षेत्र की क्षेत्त्रीय उपाध्यक्ष डॉ. श्वेता सिंह की ओर से ये सब पोस्टर लगाए गए हैं। उन्होंने पोस्टर पर लिखा है कि “मुईन है गलती हो जाती है..”डीएनए टेस्ट कराकर अखिलेश क्या साबित करना चाहते हैं? जो भी सच्चाई हो, लेकिन फ़िलहाल इस बयानबाज़ी में राजनीति में जरूर उबाल आ गया है। इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ भी विधानसभा सत्र के दौरान अखिलेश यादव पर निशाना साध चुके हैं।