यूपी विधानसभा में बिल पास, योगी सरकार ने सदन में पेश किया
लखनऊ: आएदिन लव जिहाद के कई मामले सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने तगड़ा एक्शन लिया है। यूपी विधानसभा में लव जिहाद पर विधेयक भी पास हो गया है। इससे जुड़ा विधेयक प्रदेश की योगी सरकार ने सदन में पेश किया। इसमें कई अपराधों में सजा दोगुनी तक बढ़ा दी गई है। लव जिहाद के तहत नए अपराध भी शामिल किए गए हैं। गौरतलब है कि केंद्र सरकार के ओर से धर्म परिवर्तन कानून बनाने को लेकर पहले ही कहा गया है कि यह राज्य सरकारों का मामला है। यह सूबे की सरकारों को ही तय करना होगा। यहां एक हिंदू परिवार ने देखा कि उनकी लड़की नमाज पढ़ रही है। घर के लोग इसे देखकर सन्न रह गए। लड़की से कड़ाई से पूछताछ के बाद पता चला कि उसने एक मुस्लिम युवक से शादी कर ली थी। यह जान घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
विधेयक पास होने के बाद अब ये नहीं कर सकेंगे:
लव जिहाद पर बिल पास होने के बाद कोई भी पहचान बदलकर, धर्म छिपाकर
धर्म परिवर्तन के लिए फंडिंग करके, बल प्रयोग से व साजिश रचकर शादी नहीं कर सकेगा।
योगी नेता प्रतिपक्ष से बोले आखिर आपने चच्चा को गच्चा दे ही दिया, शिवपाल के बहाने अखिलेश पर कसा तंज:
सदन उस समय ठहाकों से गूंज उठा जब योगी से अचानक हाल में नेता प्रतिपक्ष बने माता प्रसाद पांडेय ने पूछा यूपी में उनके कार्यकाल में कितनी अपराधिक घटनाएं घटित हुईं, विस्तार से बताएं। पहले तो योगी ने उनके सम्मान में कई बातें कहीं फिर अपनी सरकार में अपराधिक घटनाओं का ग्राफ बताते हुए सपा सरकार में अधिक घटनाएं होने का जिक्र किया। इसी दौरान योगी ने माता प्रसाद पांडेय की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि आखिर आपने चच्चा को गच्चा दे ही दिया। इसके बाद पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा। माता प्रसाद पांडेय के बगल में बैठे शिवपाल भी हंसने लगे।