बाबा के हटने के मंसूबे पाल रहे कुछ को जोर का झटका लगा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हाईकमान की हरी झंडी
लखनऊ, ब्यूरोः वर्ष 2027 में यूपी विधानसभा उत्तर प्रदेश के चुनाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ही बीजेपी लड़ेगी। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की बयान बाजी से केंद्रीय नेतृत्व खुश नहीं। पार्टी लाइन से हटकर बयान बाजी को लेकर केंद्रीय नेतृत्व में नाराजगी है। अब केशव प्रसाद मौर्य को पार्टी फोरम पर ही बात रखने की हिदायत दी गई। पार्टी लाइन से हटकर बड़े नेताओं को कोई भी बयान बाजी नहीं करने के निर्देश मिले हैं।
ग़ौरतलब है कि इस संबंध में पूर्व में ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के हवाले से संवाददाता डॉट कॉम ने अपने पाठकों को बताया था कि सीएम को कोई नहीं बदलने जा रहा है। सीएम बदलने की चर्चा गलत है। भाजपा यूपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र ने बड़ा बयान दिया है। बीजेपी एक लोकतांत्रिक दल है। यहाँ सबको अपनी बात कहने का अधिकार है। हम अनुशासन के साथ आगे बढ़ रहे हैं। बीते कई दिनों से यूपी में सीएम बदलने की चर्चा गरम थी, जिसपर फ़िलहाल विराम लगता दिख रहा है।