तिकोनिया कांड में सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
लखनऊ: तिकोनिया कांड में पूर्व मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे अशीष मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट से शर्तों के साथ जमानत मिल गई। सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत को पूर्ण माना है। तिकोनिया कांड में हिंसा का आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी है। कोर्ट ने जमानत के साथ सार्वजनिक रैली या मीडिया से बातचीत पर प्रतिबंध लगाया है। साथ ही लखीमपुर खीरी में नहीं रहने के भी आदेश दिए हैं। कोर्ट के आदेश के अनुसार आशीष लखनऊ या दिल्ली में रह सकता है। मामले में तेजी लाने के भी आदेश हुए हैं।
गौरतलब है कि लखीमपुर के तिकोनिया में आशीष मिश्रा ने विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसानों को अपनी थार गाड़ी से कुचल दिया था। जिसके बाद देशभर में सियासी भूचाल आ गया था। घटना के बाद से अजय मिश्र टेनी को लेकर भी सड़क से संसद तक विरोध-प्रर्दशन हुए। साथ ही प्रदेश सरकार के हस्तक्षेप के बाद अशीष मिश्रा पर भी कार्रवाई हुई।