सीतापुरः एक बच्चे को बाइक से स्टंट कराना युवक को भारी पड़ा। सिधौली पुलिस ने आरोपित को सलाखों के पीछे पहुँचा दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन दिखाया। बाइक को भी सीज कर दिया गया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
पुलिस की अपील….
सीतापुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कृपया ट्रैफिक नियमों का पालन कर स्टंटबाजी से बचें। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक बच्चे को बिठाकर युवक स्टंट कर रहा था। ऐसे ख़तरनाक खेल में जान भी जा सकती है, कई की गई भी है। इसलिए स्टंट क़तई न करें, ये अपराध है और इसकी सजा जेल है।