यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों को अंग्रेजी व्याकरण में मिलेगी अतिरिक्त मजबूती
लखनऊ, संवाददाताः आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश (इंग्लिश लैंग्वेज टीचिंग इंस्टीट्यूट प्रयागराज) ने अंग्रेजी व्याकरण को मज़बूत करने की हैंडबुक विकसित की है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देश पर आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश प्रयागराज ने इसे लागू किया। विकसित “हैंडबुक ऑफ ग्रामर एंड कंपोज़िशन राइटिंग फ़ॉर सेकेण्डरी क्लासेज” अब लखनऊ मण्डल के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों में अंग्रेजी के व्याकरण को अतिरिक्त (एक्स्ट्रा) मज़बूती प्रदान करेगी।

संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मण्डल डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने लखनऊ मण्डल के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को संस्थान द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैंडबुक्स को जिलावार आवंटित संख्या के अनुरूप ही प्रति विद्यालय में एक प्रति उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिए गए हैं,जिससे अंग्रेजी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा उक्त पुस्तक का उपयोग कक्षा शिक्षण में किया जा सके। संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मण्डल कार्यालय के मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अंग्रेजी शिक्षकों हेतु व्याकरण शिक्षण में सहायतार्थ ये हैंडबुक विकसित की गई है, जिसकी एक एक प्रति लखनऊ मण्डल के सभी 6 जिलों के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को उपलब्ध कराई जा रही है। 6 जनपदों के लिए कुल 311 हैंडबुक्स डाक द्वारा प्रेषित की जा रही है। जल्द ही ये हैंडबुक आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान आधिकारिक वेबसाइट www.eltiup.org पर भी अपलोड कर दिया जाएगा।
इस प्रकार लखनऊ मण्डल को जिलेवार उपलब्ध कराई जाने वाली हैंडबुक्स की संख्या निम्नलिखित हैः
◆लखनऊ जिले में संचालित 33 राजकीय हाईस्कूल व 22 राजकीय इण्टर कॉलेजों को (कुल 55 राजकीय स्कूलों को)
◆हरदोई जनपद में संचालित 43 राजकीय हाईस्कूल व 12 राजकीय इण्टर कॉलेजों को (कुल 55 राजकीय स्कूलों को)
◆सीतापुर जनपद में संचालित 36 राजकीय हाईस्कूल व 26 राजकीय इण्टर कॉलेजों को(कुल 62 राजकीय स्कूलों को)
◆लखीमपुर खीरी जनपद में संचालित 40 राजकीय हाईस्कूल व 14 राजकीय इण्टर कॉलेजों को (कुल 54 राजकीय स्कूलों को)
◆रायबरेली जनपद में संचालित 18 राजकीय हाईस्कूल व 27 राजकीय इण्टर कॉलेजों को (कुल 45 राजकीय स्कूलों को)
◆उन्नाव जनपद में संचालित 25 राजकीय हाईस्कूल व 15 राजकीय इण्टर कॉलेजों को (कुल 40 राजकीय स्कूलों को)





















