इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, कार्यक्रम के समापन के बाद किया गया प्रसाद वितरण
भादर (अमेठी) : विकास खंड भादर के त्रिसुंडी गांव में श्रीमद् भागवत कथा के समापन अवसर पर एक विशाल यज्ञ का आयोजन किया गया। मुख्य यजमान के साथ क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूर्णाहुति देकर परिवार एवं देश की खुशहाली की कामना की। कथावाचक पंडित अवध नारायण शुक्ला वियोगी जी महाराज के सानिध्य में पाँच पंडितों ने यज्ञ स्थल पर विधि-विधान से हवन यज्ञ संपन्न कराया। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम के समापन के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

यज्ञाचार्य पीयूष, मनीष, अंकित और प्रिंशु ने कहा कि “धार्मिक अनुष्ठान, कीर्तन, हवन और कथाओं से मनुष्य तीनों पापों से मुक्त होता है और जीवों का कल्याण होता है। तन पवित्र सेवा और दान से, मन पवित्र हरि भजन से त्रिविध कल्याण प्राप्त होता है।” कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रमाशंकर पांडे, रमेश सिंह, रविंद्र प्रताप सिंह, भास्कर सिंह, गंगाप्रसाद पांडे, शिवपूजन मिश्रा, कल्लू साहू, महेंद्र दुबे एवं शुभम पांडे सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
























