धमकी मे चीन की खुफिया एजेंसी तथा पहलगाम हमले का भी जिक्र किया गया था
लखनऊ,संवाददाता : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित महिला एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय को सोमवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। धमकी भरा ईमेल मिलते ही कार्यालय में मौजूद डॉक्टरों, अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल बाहर निकाल लिया गया। ईमेल में आरडीएक्स से धमाका करने की बात कही गई थी और पाकिस्तान, चीन की खुफिया एजेंसी तथा पहलगाम हमले का भी जिक्र किया गया था।

पुलिस और बम स्क्वॉड मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और कार्यालय परिसर की गहन तलाशी ली गई। कई घंटों तक चली छानबीन के बाद भी कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।
अधिकारियों ने क्या कहा?
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह धमकी महिला एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय की आधिकारिक ईमेल पर प्राप्त हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और मेल भेजने वाले की तलाश की जा रही है। धमकी के बाद पूरे दिन कार्यालय खाली रहा। कर्मचारी और अधिकारी अभी भी डरे हुए हैं। पुलिस की साइबर सेल ईमेल की ट्रैकिंग में जुट गई है। जांच में विदेशी तत्वों की संलिप्तता के संकेतों को भी खंगाला जा रहा है।