आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून, शुल्क 306 रुपये, 13 जून तक भेजना होगा प्रिंट
लखनऊ,संवाददाता : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2025 की हाईस्कूल इंप्रूवमेंट, कंपार्टमेंट और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक विद्यार्थी आज से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून 2025 की रात 12 बजे तक निर्धारित की गई है। बोर्ड सचिव श्री भगवती सिंह के अनुसार, हाईस्कूल में इंप्रूवमेंट परीक्षा केवल एक अनुत्तीर्ण विषय में दी जा सकती है। वहीं, कंपार्टमेंट परीक्षा में दो अनुत्तीर्ण विषयों में से किसी एक में परीक्षा देने की अनुमति होगी।
संकाय अनुसार पात्रता विवरण:
- ह्यूमैनिटी, साइंस, कॉमर्स संकाय: किसी एक विषय में असफल विद्यार्थी कंपार्टमेंट में सम्मिलित हो सकते हैं।
- कृषि संकाय: भाग-1 या भाग-2 में से किसी एक पेपर में ही परीक्षा दी जा सकती है।
- व्यावसायिक संकाय: ट्रेड विषय के किसी एक पेपर में असफल विद्यार्थी पात्र होंगे।
परीक्षा शुल्क और आवेदन प्रक्रिया:
- परीक्षा शुल्क: ₹306
- भुगतान विधि: चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करना अनिवार्य है।
- प्रिंटआउट जमा करने की अंतिम तिथि: 13 जून 2025 तक, पंजीकृत डाक से संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में भेजना होगा:
- चालान की मूल प्रति
- भरा हुआ ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट
परीक्षा भागों की शर्तें:
- जिन अभ्यर्थियों ने लिखित और प्रायोगिक/प्रोजेक्ट (आंतरिक मूल्यांकन) दोनों भागों में असफलता प्राप्त की है, उन्हें दोनों भागों की परीक्षा देनी होगी।
- जो विद्यार्थी केवल किसी एक भाग में असफल हैं, वे चाहें तो उसी भाग की परीक्षा दें सकते हैं या दोनों भागों की परीक्षा भी दे सकते हैं।
सूचना स्रोत: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद
वेबसाइट: www.upmsp.edu.in