श्रम मंत्री मनसुख मांडवीया द्वारा समिति को जल्द समाधान का आश्वासन दिया गया था
लखनऊ,संवाददाता : ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की लखनऊ मंडल इकाई द्वारा शनिवार को पेंशनर सभागार में एक महत्वपूर्ण सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता समिति के लखनऊ मंडल के मुख्य समन्वयक उप्र उमाकांत सिंह बिसेन ने की। इसमें राजकीय पेंशनर्स एसोसिएशन के महामंत्री ओपी त्रिपाठी और संरक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सभा में केंद्र सरकार द्वारा न्यूनतम पेंशन बढ़ोतरी की घोषणा में हो रही लगातार देरी को लेकर गहरा रोष व्यक्त किया गया। वक्ताओं ने बताया कि केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडवीया द्वारा समिति को जल्द समाधान का आश्वासन दिया गया था, परंतु अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।
पेंशनरों ने रखी तीन प्रमुख मांगें
सभा में पेंशनरों ने अपनी तीन मुख्य मांगों को दोहराया:
- न्यूनतम पेंशन ₹7,500 प्रतिमाह
- महंगाई भत्ता (DA)
- मुफ्त चिकित्सा सुविधा
सभा में स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई कि यदि सरकार शीघ्र इन मांगों को नहीं मानती, तो दिल्ली सहित देश भर में ईपीएस-95 पेंशनर्स निर्णायक आंदोलन करेंगे।
प्रमुख पदाधिकारियों की मौजूदगी
सभा में कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे और अपने विचार रखे, जिनमें शामिल हैं:
- राजीव भटनागर (राष्ट्रीय सचिव)
- राजशेखर नागर (प्रांतीय महामंत्री)
- आरएन द्विवेदी, दिलीप पांडे (कोषाध्यक्ष)
- सुभाष चौबे (मीडिया प्रभारी)
- एसके त्यागी, एपी सिंह, डीडी यादव
- राम दरश, अभिमन्यु सिंह, गीता वर्मा, सुनीता सोनकर सहित कई अन्य