आठ गांवों में पहले ही पूरे हो चुके हैं विभागीय कार्य, जल्द ही आदर्श घोषित
रायबरेली,संवाददाता : नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र के 157 गांव प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत आदर्श ग्राम घोषित किए जाएंगे। शासन की मंशा के तहत अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों में कार्य तेज कर दिया गया है, और इन्हें इस साल आदर्श ग्राम के रूप में घोषित करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत 12 विभागों के अधिकारियों को समय पर अपने-अपने कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित विभागों से कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेजी जा चुकी है, और अब इन गांवों को आदर्श घोषित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। जिले में 2014 में सांसद आदर्श ग्राम योजना की शुरुआत की गई थी, जिसमें पूर्व सांसद सोनिया गांधी, राहुल गांधी और राज्यसभा सदस्य कैप्टन सतीश शर्मा ने विभिन्न गांवों को गोद लिया था। 2019 में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना शुरू की गई, जिसमें 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति की आबादी वाले गांवों को आदर्श ग्राम बनाने के लिए चुना गया। इन गांवों में बछरावां ब्लॉक के बहादुरनगर, कन्नावां, रानीखेड़ा, छतोह ब्लॉक के बेढ़ौना, सिवली, सूरजपुर, और सलोन ब्लॉक के खमरिया समेत 157 गांव शामिल हैं। गांवों में अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए विभागों को निर्देश भेजे गए हैं। इन कार्यों में शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण, आवास, डिजिटीकरण, और बिजली आपूर्ति पर काम किया जाएगा। इन कार्यों को पूरा करने के बाद प्रत्येक गांव को 20-20 लाख रुपये का बजट मिलेगा, जिससे लिंक मार्ग और सौंदर्यीकरण के कार्य किए जाएंगे।