वन विभाग की टीम मौजूद, लेकिन उसके हाथ भी खाली
बहराइच, संवाददाता: निशानगाड़ा रेंज में गुरुवार को एक तेंदुआ गन्ने के खेत से निकल आबादी के एक घर में घुस गया। तेंदुए को पकड़ने व मारने के लिए ग्रामीणों ने हथियारों के साथ उसकी घेराबंदी की, लेकिन तेंदुआ अचानक बुलेट ट्रेन की रफ़्तार से निकला और एक ग्रामीण को दबोच लिया, बचाने आए अन्य तीन को घायल कर भाग निकला। घटना के बाद से ग्रामीण दहशत में हैं।जानकारी के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। सबसे पहले कारीकोट में गांव निवासी श्रीकिशन के खेत मे कुछ ग्रामीणो ने तेंदुए को देखा।सूचना पर सैकड़ों की भीड़ एकत्रित हो गई।भीड़ को देखकर तेंदुआ गन्ने के खेत से निकलकर गांव निवासी संदीप के घर में घुस गया। घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई।लोग तेंदुए को घर में बंद करने के लिए घेराबंदी करने का प्रयास करने लगे, लेकिन तेंदुए ने संदीप समेत, रमाकांत , इंद्र दयाल पर हमला कर सभी को गंभीर रूप से घायल कर दिया।