महंत ने सोशल मीडिया पर मुलायम सिंह यादव के बारे में की थी अभद्र टिप्पणी
रायबरेली,संवाददाता : अयोध्या के महंत राजू दास द्वारा पद्म विभूषण से सम्मानित श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव जी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने को लेकर सपा नेता एवं अधिवक्ता अखिलेश माही ने महंत राजू दास के खिलाफ रायबरेली न्यायालय में परिवाद दाखिल किया है।
न्यायालय ने इस मामले में राजू दास को नोटिस जारी किया और अगली सुनवाई की तिथि 20 फरवरी निर्धारित की है। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा प्रयागराज महाकुंभ में लगाए जाने के बाद महंत राजू दास ने सोशल मीडिया पर नेताजी के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी, जिससे सपा समर्थकों में नाराजगी उत्पन्न हुई थी। इस पर सपा नेता अखिलेश माही ने रायबरेली न्यायालय में परिवाद दाखिल करते हुए राजू दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय कोर्ट नंबर 19 ने इस मामले में नोटिस जारी कर राजू दास से जवाब मांगा है।