सचिव ने मुकदमे की पैरवी के लिए अधिवक्ता की उपलब्धता के बारे में ली जानकारी
रायबरेली,संवाददाता : उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ और जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली राज कुमार सिंह के निर्देश पर अनुपम शौर्य, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली दने जिला कारागार, निरीक्षण किया गया। इस दौरान अपर जिला जज/सचिव ने जिला कारागार में महिला बन्दियों के लिए नवनिर्मित पाकशाला का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके अलावा, महिला बन्दियों को सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण पूरा करने पर प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर जिला कारागार में निरुद्ध बन्दियों के लिए उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव ने बन्दियों से उनके मुकदमे की पैरवी के लिए अधिवक्ता की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के पश्चात, बन्दियों को उनके विधिक अधिकारों के प्रति जागरुक करने हेतु विधिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बन्दियों को बताया गया कि यदि उन्हें निःशुल्क अधिवक्ता की आवश्यकता हो, तो वे जेल में स्थित लीगल ऐड क्लीनिक के माध्यम से विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में जेल अधीक्षक अमन कुमार सिंह, जेलर हिमाशुँ रौतेला, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल जयसिंह यादव, उपकारापाल कंचनलता, सुमैया परवीन, धर्मपाल सिंह, कौशल विकास संस्थान के जिला कौशल प्रबंधक राजीव सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दिनेश पाल, तृप्ती सिंह और सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षिका परवीन बानो उपस्थित रहे।