मृतका के शव को उनके गांव लाने की तैयारी की जा रही है
प्रयागराज,संवाददाता : महाकुंभ के पावन मेले में मऊ जिले के कोपागंज क्षेत्र के फतेहपुर ताल नरजा निवासी प्रभावती राजभर (55) की भगदड़ में दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय प्रभावती अपने पति लाला राजभर के साथ महाकुंभ में स्नान करने आई थीं, लेकिन विशाल भीड़ में वे दोनों अलग हो गए। प्रभावती की मौत की खबर उनके साथ गए ग्रामीणों ने परिवार को दी। वहीं, लाला राजभर के लापता होने से परिवार में गहरा दुख और चिंता का माहौल है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रभावती और उनके पति श्रद्धा के साथ महाकुंभ में स्नान करने गए थे, लेकिन भारी भीड़ में यह हादसा हुआ। प्रशासन ने लाला राजभर की तलाश शुरू कर दी है और मृतका के शव को उनके गांव लाने की तैयारी की जा रही है। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है, और स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। भगदड़ के कारणों का पता लगाने के लिए प्रयास जारी हैं। इसके अलावा, शासन ने महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने के निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। फिलहाल, स्थानीय प्रशासन ने इस घटना को लेकर मीडिया को कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
























