सेमिनार में शामिल हुए कई अधिकारी और कर्मचारी, कार्यक्रम से लाभ उठाया
रायबरेली,संवाददाता : आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (आरेडिका) रायबरेली में आयकर के संबंध में अधिकारियों और कर्मचारियों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक सेमिनार का आयोजन किया गया। यह सेमिनार आरेडिका के प्रधान मुख्य वित्त सलाहकार बीएल मीना के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसमें रायबरेली और सुल्तानपुर के आयकर अधिकारियों का सहयोग रहा। सेमिनार में आयकर अधिकारी बृजेश राजौरिया (टीडीएस/सुल्तानपुर), प्रशांत कुमार (आयकर अधिकारी/रायबरेली), प्रतीक सिंह कसेरा आदि ने आयकर की कटौती, समय पर कर जमा करना, टीडीएस स्टेटमेंट्स को सावधानीपूर्वक दाखिल करना और अनुचित आयकर रिफंड न लेने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा, उन्होंने कर्मचारियों को आयकर अधिनियम, 1961 के अंतर्गत शास्तियों, अभियोजन आदि के बारे में भी बताया और चेतावनी दी कि यदि ये कदम न उठाए गए तो गंभीर परिणाम हो सकते हैं। इस सेमिनार में आरेडिका के कई अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए और उन्होंने इस कार्यक्रम से लाभ उठाया।