आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के व्यापारियों ने साइबर विशेषज्ञों के साथ की बैठक
लखनऊ, संवाददाताः आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के व्यापारियों ने बढ़ते साइबर फ़्राड की घटनाओं को लेकर बुधवार को साइबर विशेषज्ञों के साथ की बैठक कर इनके रोकथाम पर विचार-विमर्श किया।कार्यक्रम “होटल शेफ बाईट” पुरनिया में हुआ।कार्यक्रम के माध्यम बताया गया कि साइबर अपराधियों द्वारा सीधे मनोवैज्ञानिक तरीके से लोगों के अंदर डर बनाकर, लालच देकर और कुछ तकनीकी जानकारी के अभाव का फायदा उठाकर ठगी की जा रही है। डर पुलिस का या किसी जांच एजेंसी अथवा कोई तकनीकी सेवा सिमकार्ड, बैंक आदि बाधित करने का बनाया जाता है। इसके अलावा लालच निवेश का या सामान का दिया जाता है। लखनऊ महानगर सहित सम्पूर्ण प्रदेश में साइबर अपराधियों द्वारा लगातार लोगो के साथ साइबर क्राइम के माध्यम से धोखाधड़ी कर पैसा हड़पा जा रहा है। विशेषकर डिजिटल अरेस्ट कर अपराध को रोकने के लिए संगठन के पदाधिकारियों की लखनऊ कमिश्नरेट की साइबर पुलिस टीम के साथ बैठक एवं जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।इसमें संगठन के वेद राजवंशी, राजकुमार रावत, इंद्रा नगर अध्यक्ष आकाश अग्रवाल मोहित सोनी, पंकज नेगी, सुनील रावत, शरद मेहरोत्रा आदि उपस्थित रहे। साइबर क्राइम सेल हजरत द्वारा जागरूकता कार्यक्रम में उप निरीक्षक राकेश कुमार मिश्र सीसीओ अमित तिवारी सीसीओ सुनील कुमार मौजूद रहे ।
एप के बारे में बताया-
कार्यक्रम में हैकिंग में उपयोग किए जाने वाले स्क्रीन शेयर एप्लीकेशन जैसे रस्टडस्ट, एनीडेस्क आदि व फर्जी एप फाइल के बारे में बताया गया।
साइबर अपराध व डिजिटल गिरफ्तारी से बचने के लिए बताए उपाय
-ऑनलाइन गतिविधियों को सावधानी से करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी को साझा न करें।
-अपने ऑनलाइन खातों के लिए मजबूत और अद्वितीय पासवर्ड का उपयोग करें।
-दो-कारक प्रमाणीकरण आपके खातों को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है।
-अपने डिवाइस को सुरक्षित रखें और उन्हें लॉक रखें जब आप उनका उपयोग नहीं कर रहे हों-अपने ऑनलाइन खातों की निगरानी करें और किसी भी अनहोनी गतिविधि की सूचना तुरंत दें।
-यदि आप साइबर अपराध का शिकार होते हैं, तो तुरंत इसकी रिपोर्ट करें और अपने बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनी को सूचित करें।-साइबर सुरक्षा जागरूकता प्राप्त करें और अपने परिवार और मित्रों को भी साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक करें।
-अपने डेटा का बैकअप लें ताकि यदि आपका डेटा चोरी हो जाए या नष्ट हो जाए, तो आप उसे पुनः प्राप्त कर सकें।-अपने ऑनलाइन गतिविधियों को सीमित रखें और अपने व्यक्तिगत जीवन को ऑनलाइन गतिविधियों से अलग रखें।
-यदि आप साइबर सुरक्षा के बारे में अधिक जानना चाहते हैं या अपने ऑनलाइन सुरक्षा को मजबूत करना चाहते हैं, तो साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों से परामर्श लें।