मां, रिश्तेदारों और मित्रों के नाम पर लोन बनवाकर की थी सोने की चोरी
नोएडा,संवाददाता : नोएडा के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां ‘गोल्ड लोन’ उपलब्ध कराने वाली एक कंपनी की महिला प्रबंधक ने लाखों रुपये मूल्य के सोने के जेवरातों का गबन कर लिया है। पुलिस ने इस मामले की पुष्टि की है। थाना प्रभारी निरीक्षक डी.पी. शुक्ल के अनुसार, ‘ट्रूकैप फाइनेंशियल लिमिटेड’ कंपनी की सेक्टर 18 स्थित शाखा के सहायक शाखा प्रबंधक जितेंद्र सिंह निगम ने बीती रात शिकायत दर्ज कराई कि सितंबर महीने में शाखा प्रबंधक ज्योति शर्मा ने 15 लाख रुपये के गोल्ड लोन पैकेट की चोरी कर ली थी। जांच में पता चला कि जब ज्योति शर्मा चोरी किया गया पैकेट अपने कपड़ों में छिपा रही थी, तो वह सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इसके बाद, ज्योति शर्मा ने पूछताछ में अपनी गलती स्वीकार की और पैकेट वापस करने का वादा किया। हालांकि, जब वह गोल्ड लोन कंपनी के दो कर्मचारियों के साथ पैकेट वापस करने के लिए एक अपार्टमेंट गई, तो वह चकमा देकर फरार हो गई। शिकायतकर्ता के मुताबिक, जब शाखा में रखे बाकी गोल्ड लोन पैकेट्स का ऑडिट किया गया, तो यह सामने आया कि ज्योति शर्मा ने कुल मिलाकर करीब 1.07 करोड़ रुपये का घोटाला किया है। पुलिस ने बताया कि कंपनी के उच्च अधिकारियों से बातचीत के दौरान, आरोपी ने घोटाले को स्वीकार कर लिया और यह दावा किया कि वह दो महीने के भीतर गबन की गई रकम को वापस कर देगी।जांच में यह भी सामने आया कि ज्योति शर्मा ने अपनी मां, रिश्तेदारों और मित्रों के नाम पर लोन बनवाकर सोने की चोरी की थी और फिर ग्राहकों को लौटाए गए सोने से प्राप्त पैसे को अपने खाते में जमा कर लिया पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है