स्वास्थ्य की देखरेख के लिए चिकित्सकों की टीम द्वारा टर्शियरी लेवल की सुविधाएं प्रदान की गई थीं
खरगोन,संवाददाता : मध्यप्रदेश के निमाड़ क्षेत्र के प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा का आज सुबह 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे और उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा के अनुसार, संत सियाराम बाबा का निधन सुबह 6:10 बजे नर्मदा तट के समीप भट्टयांन स्थित उनके आश्रम में हुआ। उनकी पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है और आज शाम 4:00 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। कुछ दिन पूर्व संत सियाराम बाबा को निमोनिया के कारण सनावद के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। उनकी इच्छा के अनुसार अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद वे भट्टयांन स्थित आश्रम लौट आए थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज इंदौर की टीम ने उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया था और इलाज की व्यवस्था की थी।
आश्रम में उनके स्वास्थ्य की देखरेख के लिए चिकित्सकों की टीम द्वारा टर्शियरी लेवल की सुविधाएं प्रदान की गई थीं। वहीं, उनके भक्तों द्वारा भजन और जाप का आयोजन किया जा रहा था। संत सियाराम बाबा हनुमान भक्त थे और दान स्वरूप ज्यादातर 10 रुपये ही लेते थे, जिसे वे नर्मदा घाटों की मरम्मत और धार्मिक संस्थाओं के उन्नयन में प्रदान करते थे। हालांकि ज्यादा शिक्षित नहीं होने के बावजूद, वे लगातार रामचरितमानस का पाठ करते रहते थे और आने वाले भक्तों को आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्रदान कर सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत करते थे। संत सियाराम बाबा का निधन क्षेत्रवासियों के लिए अपूरणीय क्षति है।