एक किलोमीटर पीछे छूटे डिब्बे, यात्रियों में हड़कंप
मधुबनी : बिहार के मधुबनी जिले में शुक्रवार को खजौली और राजनगर रेलवे स्टेशनों के बीच आनंद विहार (नई दिल्ली) जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस का इंजन अचानक डिब्बों से अलग हो गया। ट्रेन (गाड़ी संख्या 12435), जो जयनगर से आनंद विहार की ओर जा रही थी, में यह घटना दोपहर करीब 12:43 बजे हुई।घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई, क्योंकि इंजन करीब एक किलोमीटर दूर जाकर रुक गया था। हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्रा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की। इंजन को लगभग 27 मिनट बाद, यानी दोपहर 1:10 बजे, डिब्बों से जोड़ा गया, और ट्रेन को आगे की यात्रा के लिए रवाना किया गया। इस घटना के कारण ट्रेन करीब 45 मिनट तक रुकी रही, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।