दबंगों को मेला पशु बाजार का ठेका किसी और को देने पर थी नाराजगी
सीतापुर,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के बिसवां कस्बे में लगे हजरत गुलजार शाह मेले में एक गंभीर घटना घटित हुई, जब दबंगों ने पशु बाजार के ठेके को लेकर मेले के सेक्रेटरी पर फायरिंग कर दी। ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई I मेले में खरीदारी करने आये लोग अचानक उस समय हक्के-बक्के रह गए जब एक बाइक से तीन लोग पहुंचे। उन लोगों ने बिना किसी चेतावनी के तमंचा निकालकर मेले के सेक्रेटरी सैय्यद हुसैन कादरी पर कई राउंड फायरिंग कर दी। कादरी किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागे। गनीमत रही कि पास-पड़ोस में खड़े अन्य लोग या बच्चे घायल नहीं हुए, वरना यह घटना और भी भयावह हो सकती थी।
मेले के सेक्रेटरी सैय्यद हुसैन कादरी ने बताया कि उन्हें फायरिंग का शिकार बनाने के पीछे कारण यह था कि दबंगों को मेला पशु बाजार का ठेका किसी और को देने पर नाराजगी थी। इन दबंगों ने ठेका न मिलने पर गुंडा टैक्स वसूलने की कोशिश की थी, जिसके विरोध में उन्होंने फायरिंग की। मेले में फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
इस घटना ने मेले की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग और सोशल मीडिया यूजर्स पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि इतने बड़े मेले में इस तरह की घटना घटित हुई। पुलिस को इस मामले में जल्दी कार्रवाई करने की उम्मीद है, ताकि ऐसे हादसों से भविष्य में बचा जा सके।