मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पीड़ितों को दस लाख रुपये की तत्काल सहायता देने के दिए आदेश
गोंदिया, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 11 यात्रियों की मौत हो गई और करीब 34 लोग घायल हो गए। गोंदिया-अर्जुनी मार्ग पर बिंद्रावण टोला गांव के पास महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम (MSRTC) की बस पलट गई। यह बस नागपुर से गोंदिया जा रही थी और हादसे में बस में सवार करीब 40 लोग थे।
पुलिस के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब बस चालक ने अचानक बाइक को बचाने के लिए कट मारा, जिससे बस नियंत्रण खो बैठी और पलट गई। तेज रफ्तार में होने के कारण बस के पलटने से 11 लोगों की दबकर मौत हो गई, जबकि 34 लोग घायल हो गए। मृतकों में एक नागपुर का, दूसरा चंद्रपुर का और कुछ भंडारा व गोंदिया के निवासी थे। घटना पर शोक जताते हुए कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पीड़ितों को 10 लाख रुपये की तत्काल सहायता देने के आदेश दिए हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसे एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया। गोंदिया कलेक्टर प्रजीत नायर ने बताया कि घायलों का इलाज जारी है और मामले की जांच की जा रही है।