प्रसिद्ध ट्रैवल-टेक कंपनी फ्लिक्स ट्रैवल-टेक के सहयोग से अब राज्य में दौड़ेंगी सरकारी बसें
भोपाल, संवाददाता : मध्यप्रदेश में जर्मनी के सहयोग से सरकारी लोक परिवहन सेवा की शुरुआत होगी। जर्मन निवेशकों की मदद से राज्य के लोक परिवहन तंत्र को फिर से खड़ा किया जाएगा। जर्मनी की प्रसिद्ध ट्रैवल-टेक कंपनी फ्लिक्स ट्रैवल-टेक के सहयोग से अब राज्य में सरकारी बसें दौड़ेंगी।
मुख्यमंत्री की जर्मनी यात्रा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को जर्मनी में फ्लिक्स ट्रैवल-टेक समूह के सीईओ मैक्स ज्यूमर और उनके प्रतिनिधियों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने जर्मन समूह को मध्यप्रदेश आने का न्योता दिया, जिस पर समूह के प्रतिनिधि दिसंबर में राज्य का दौरा करेंगे। इस दौरान मध्यप्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के एमडी मनीष सिंह और परिवहन विभाग के अपर सचिव के साथ विस्तृत चर्चा होगी, जिसके बाद बसों के संचालन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
समूह की विशेषताएं
फ्लिक्स ट्रैवल-टेक समूह तकनीकी रूप से सक्षम और आधुनिक तकनीक से लैस है। यह समूह यूरोप, अमेरिका और एशिया के 40 से अधिक देशों में सेवाएं दे रहा है और दिल्ली में 200 बसों का संचालन कर चुका है। वर्तमान में यह समूह 46 शहरों को जोड़ता है।
आने वाले आयोजन
फ्लिक्स ट्रैवल-टेक समूह फरवरी में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में भी हिस्सा लेगा, जहां मध्यप्रदेश में लोक परिवहन सेवा के लिए निवेश के अवसरों पर और चर्चा की जाएगी।