समारोह के दौरान कराई गई 543 गरीब कन्याओं की शादी, मामले की हो रही जांच
बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ के तहत घटिया उपहार और नकली आभूषण देने का मामला प्रकाश में आया है। संबंधित मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता ने इसकी गंभीरता को देखते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
मंगलवार को बस्ती में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह के दौरान 543 गरीब कन्याओं की शादी कराई गई। इस अवसर पर सरकारी उपहारों की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें आईं। दुल्हनों को दिए गए उपहारों में नकली पायल, खराब गुणवत्ता के घरेलू सामान जैसे कुकर, लिपस्टिक, शीशा, बर्तन और साड़ियां शामिल थीं, जिससे समारोह स्थल पर अव्यवस्था फैल गई और लोग आक्रोशित हो गए।विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने इस मामले में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शन किया। दुल्हनों के परिजनों ने भी उपहारों की घटिया गुणवत्ता पर विरोध जताया। योजना के तहत नवविवाहित जोड़ों को आभूषण, आईएसआई मार्क वाले प्रेशर कुकर, श्रृंगार सामग्री और साड़ी जैसी चीजें दी जाती हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों के आधार पर जांच की जाएगी और उपहारों की गुणवत्ता में समझौता करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।