वीआईपी मूवमेंट जहां होगा वहां की जाएगी स्पेशल फोर्स की तैनाती
प्रयागराज संवाददाता : उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ 2025 में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं। इसके तहत जल पुलिस ने त्रिस्तरीय सुरक्षा चक्र का खाका तैयार किया है, जिसमें हर श्रद्धालु की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक, विशेष सुरक्षा इंतजाम किला घाट पर किए जा रहे हैं, जहां वीआईपी मूवमेंट होगा। यहां स्पेशल फोर्स की तैनाती की जाएगी, ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। इसके साथ ही, संगम घाट से लेकर सरस्वती घाट तक कड़ी सुरक्षा और डीप बैरिकेडिंग का काम अंतिम चरण में है। घाटों पर चौतरफा जाल भी लगाए जा रहे हैं।
महाकुंभ से पहले बोटों की जांच
किला थाना की जल पुलिस के प्रभारी जनार्दन प्रसाद साहनी के मुताबिक, महाकुंभ से पहले हर बोट की जांच की जा रही है। इसके लिए टेस्टर बोट की व्यवस्था की गई है, जो हर बोट की जांच करने के बाद ही उसे पानी में उतारेगी। संगम नोज से किला घाट तक सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया जा रहा है, जिसमें पीएसी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवान तैनात रहेंगे।
नावों पर खास सुरक्षा इंतजाम
महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए नावों पर लाल पट्टी लगाई जाएगी, जो यात्रियों को सतर्क करेगी। इसके अलावा, सुरक्षा के लिए पुलिस की झंडा लगी नावें 24 घंटे तैनात रहेंगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति में सुरक्षाकर्मी तत्काल पहुंच सकें।
त्रिस्तरीय सुरक्षा चक्र:
- पहला चक्र: घाट के बाहर क्राउड मैनेजमेंट के लिए तैनात रहेगा। अत्यधिक भीड़ होने पर श्रद्धालुओं को अलग-अलग रास्ते से डायवर्ट किया जाएगा।
- दूसरा चक्र: स्नान के दौरान नावों पर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।
- तीसरा चक्र: स्नान के बाद श्रद्धालुओं की सुरक्षित निकासी के लिए तैनात रहेगा।