नितिन गडकरी नागपुर में ऐसा कहा, जिसके हो रहे चारों ओर चर्चे
नागपुरः अब नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार ‘विषकन्या’ जैसी होती है। उनके ओर से दिए बयान पर विपक्ष ने तंज कसा है। संजय राउत ने कहा, ‘नितिन गडकरी ने सही सवाल उठाया है। यदि ऐसे समय में फंड का बेजा इस्तेमाल होता है, जब सरकार के पास पैसे की कमी है और दूसरी स्कीमों को रोकना पड़ रहा है तो केंद्र सरकार की भी कुछ जिम्मेदारी बनती है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार की ” के चलते अन्य सेक्टरों को मिलने वाली सब्सिडी प्रभावित होगी। उन्होंने नागपुर में एक आयोजन को संबोधित करते हुए कहा, ‘यह बात तय नहीं है कि निवेशकों को उनकी सब्सिडी समय पर मिल पाएगी क्योंकि सरकार को लड़की बहिन योजना के लिए भी फंड देना है।’ सड़क परिवहन मंत्री ने विदर्भ के कारोबारियों से संवाद में कहा कि आंत्रप्रेन्योर्स को निवेश के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि सब कुछ सरकार पर ही नहीं छोड़ा जा सकता। यही नहीं उन्होंने सरकार को ‘विषकन्या’ जैसा बताया।