कोर्ट में पेश की गई रिपोर्ट, बोली थी पीड़िता तस्वीर भी मोबाइल से ली गईं थी
अयोध्याः अयोध्या सामूहिक दुष्कर्म कांड में मोईद खान का नहीं, बल्कि उसके ड्राइवर राजू का डीएनए पीड़िता की रिपोर्ट से मैच हो गया है। लेकिन सरकार का और पुलिस का कहना है कि मोईन खान भी घटना में शामिल है, इसलिए उसको भी सजा दिलाकर रहेंगे। पीड़िता ने बार-बार अपने बयान और अदालत के सामने कहा है कि इस कांड में मोईद खान भी संलिप्त था। पीड़िता ने यहां तक कहा है कि घटना के दौरान की तस्वीर भी मोबाइल से ली गईं थी। डीएनए रिपोर्ट के सामने आने के बाद भी मोईद खान की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। नाबालिग लड़की गर्भवती थी।ये घटना अयोध्या के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में हुई थी। लंबे समय तक उसे ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करते रहे थे।इस मामले का राजफ़ाश तब हुआ था, जब पीड़िता दो महीने की गर्भवती हो गई थी।
कोर्ट में सरकार ने दिया बयानः
सोमवार को सरकार ने अदालत में बताया कि पीड़िता की डीएनए रिपोर्ट ड्राइवर राजू खान के साथ मैच हो गई है। पुलिस ने मोईद खान और राजू के खिलाफ गैंगरेप और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।