तीसरे वनडे में 41 रन से जीत, पहली बार भारत की धरती पर वनडे सीरीज पर कब्जा
दिल्ली : इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे व अंतिम वनडे मैच में टीम इंडिया को 41 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। यह न्यूजीलैंड के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है, क्योंकि उसने पहली बार भारत की सरजमीं पर वनडे सीरीज में जीत दर्ज की है।
भारतीय पारी का टर्निंग पॉइंट 44वें ओवर में आया, जब हर्षित राणा 52 रन बनाकर आउट हुए। इसके तुरंत बाद अगली ही गेंद पर मोहम्मद सिराज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इन दोहरे झटकों से दबाव पूरी तरह विराट कोहली पर आ गया। कुछ ही देर बाद बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में विराट लॉन्ग-ऑफ पर कैच दे बैठे। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 46 ओवरों में 296 रन पर सिमट गई।
न्यूजीलैंड की दमदार बल्लेबाजी
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत 8 विकेट पर 337 रन बनाए। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 219 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई, जिसने भारतीय गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट जरूर झटके, लेकिन न्यूजीलैंड का विशाल स्कोर अंततः निर्णायक साबित हुआ।
























