दोनों ही टीमों ने अब तक एक बार भी नहीं जीता है खिताब
नवी मुंबई: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दो नवंबर को भारतीय समयानुसार, दोपहर तीन बजे दोनों टीमें नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों ने अब तक एक बार भी यह खिताब नहीं जीता है। ऐसे में स्पष्ट है कि रविवार को इस फॉर्मेट में वर्ल्ड को महिला क्रिकेट की नई चैंपियन मिलेगी।
फिलहाल हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों से सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि लीग चरण में उन्हें इस टीम से तीन विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। ऐसे में आइए, साउथ अफ्रीका के उन खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं, जिनको लेकर भारतीय टीम को अधिक सावधान रहने की जरूरत है। महिला वनडे में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 34 बार भिड़ंत हुई है। इन मुकाबलों में भारत ने बीस मैच में जीत दर्ज की है, जबकि उसे साउथ अफ्रीका से तेरह मुकाबले में शिकस्त मिली है। वहीं दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।
लॉरा वोल्वार्ड्टनवी
साउथ अफ्रीका की कप्तान और ओपनिंग बैटर लॉरा वोल्वार्ड्ट शानदार फॉर्म हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है और सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी है। उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 8 मैच में 67.14 की औसत और 97.91 की स्ट्राइक रेट से कुल 470 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल है। टूर्नामेंट में उनका सर्वोच्च स्कोर 169 रन है, जिसे उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में बनाया था।























