भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के चलते अस्थायी रूप से स्थगित हुआ था आईपीएल
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के चलते अस्थायी रूप से स्थगित हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) को लेकर एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। सीजफायर की घोषणा और हालात सामान्य होने के बाद बीसीसीआई शेष 16 मुकाबलों के लिए नया कार्यक्रम जल्द जारी कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लीग की दोबारा शुरुआत 16 या 17 मई से हो सकती है। पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच होगा — जो पहले नौ मई को लखनऊ में होना था।
बीसीसीआई ने दी संकेत, बातचीत जारी
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई अधिकारियों की रविवार को एक अहम बैठक हुई। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया:
“फिलहाल कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। बीसीसीआई अधिकारी समाधान निकालने की दिशा में कार्यरत हैं। फ्रेंचाइज़ी और अन्य पक्षों से बातचीत जारी है। हम टूर्नामेंट को जल्द शुरू करने के प्रयास कर रहे हैं।”
ये शहर नहीं होंगे आयोजन स्थल
रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली और धर्मशाला में अब शेष मैचों का आयोजन नहीं किया जाएगा। इसके स्थान पर चार नए स्थल तय किए जा सकते हैं, जिनकी पुष्टि जल्द होगी।
प्लेऑफ़ और फाइनल में बदलाव संभव
- क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर पहले की तरह हैदराबाद में ही आयोजित किए जाएंगे।
- फाइनल मुकाबले की मेज़बानी कोलकाता से हटकर अहमदाबाद जा सकती है।
- 1 जून को कोलकाता में बारिश की संभावना के चलते यह बदलाव किया जा सकता है।
BCCI मौसम पर भी नज़र बनाए हुए है और फाइनल मैच को लेकर वैकल्पिक योजनाएं तैयार की जा रही हैं।